व्यक्ति की संपूर्ण कुंडली का सार व्यक्ति की हस्तरेखाओं में होता है| हस्त रेखाओं की व्याख्या के आधार पर व्यक्ति अपने जीवन में आने वाले अवसर का ज्ञान कर सकता है एवं जीवन में सफलता प्राप्त कर सकता है|
हस्तरेखा विज्ञान के इस प्रशिक्षण में रेखाओं की व्याख्या एवं व्याख्या के आधार पर पूर्वानुमान का संपूर्ण ज्ञान दिया जाता है| साथ ही हस्तरेखाओं से ज्ञात नकारात्मक योग के प्रभाव के उपचार का ज्ञान भी दिया जाता है, जिससे उनका प्रभाव समाप्त किया जा सके|
COURSE CONTENT
हाथ का आकार एवम प्रकार
रंग , रूप, स्थिति
उँगलियो की स्थिति एवम लम्बाई के आधार पर विश्लेषण
ग्रहो की स्थिति उनका उठाव
जीवन रेखा, मष्तिष्क रेखा, हृदय रेखा, भाग्य रेखा, मंगल रेखा , सूर्य रेखा
पर्वतो एवम रेखाओ पर बनने वाले शुभ एवम अशुभ चिन्ह
हथेली में बनने वाले राज योग एवम दुर्योग का परीक्षण